जेवर के गांव बंकापुर में कार की टक्कर लगने से एक छात्र की मौत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 12:40 IST2021-09-23T12:40:36+5:302021-09-23T12:40:36+5:30

A student died in a car collision in Jewar's village Bankapur | जेवर के गांव बंकापुर में कार की टक्कर लगने से एक छात्र की मौत

जेवर के गांव बंकापुर में कार की टक्कर लगने से एक छात्र की मौत

नोएडा, 23 सितंबर थाना जेवर क्षेत्र के गांव बंकापुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने आए छात्र को अज्ञात कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गांव मिलक करीमा का रहने वाला छह वर्षीय छात्र 15 सितंबर को गांव बंकापुर में स्थित स्कूल में पढ़ने आया था। छात्र स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी एक अज्ञात सेंट्रो कार चालक ने उसे टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में छात्र को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A student died in a car collision in Jewar's village Bankapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे