हैदराबाद: विशेष अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में मंगलवार को सुनवाई टाल दी है। अदालत अब बुधवार मामले में अपना फैसला सुनाएगी। ओवैसी के 2012 में दिए विवादित भाषण मामले में नामपल्ली स्थित विशेष अदालत में केस चल रहा है और इस केस में कल बुधवार को फैसला आ सकता है।
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। साल 1999 में चंद्रयांगुत्ता से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।