छह करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:41 IST2021-03-16T21:41:11+5:302021-03-16T21:41:11+5:30

A smuggler arrested with hashish of six crores | छह करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

छह करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

सीतामढ़ी, 16 मार्च बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा बॉर्डर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़ के नेतृत्व में 51वीं बटालियन के जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 किलोग्राम चरस बरामद की।

एसएसबी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। वह नेपाल की ओर से चरस की उक्त खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात गश्ती दल ने उसे धर दबोचा।

बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब छह करोड़ रुपये बताया जा रहा है ।

एसएसबी सहित कई अन्य एजेंसियां तस्कर से पूछताछ कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A smuggler arrested with hashish of six crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे