बारामूला में बाजार में लगी भीषण आग, 28 दुकानें हुई जलकर राख
By भाषा | Updated: April 4, 2021 14:12 IST2021-04-04T14:12:31+5:302021-04-04T14:12:31+5:30

बारामूला में बाजार में लगी भीषण आग, 28 दुकानें हुई जलकर राख
श्रीनगर, चार अप्रैल जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के एक बाजार में शनिवार रात भड़की भीषण आग में दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आग उत्तर कश्मीर जिले के तंगमार्ग इलाके में स्थित बाबा रेशी बाजार की एक दुकान से फैली।
उन्होंने बताया कि आग काफी तेजी से फैली और इसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में 28 दुकानें जल कर राख हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने में दमकल और पुलिस कर्मियों ने मदद की।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।