मुम्बई में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या , तीन आरोपियों में से एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 31, 2021 14:10 IST2021-01-31T14:10:35+5:302021-01-31T14:10:35+5:30

मुम्बई में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या , तीन आरोपियों में से एक गिरफ्तार
मुम्बई, 31 जनवरी मुम्बई में एक निर्माण स्थल पर 50 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड की कथित रूप से उसके तीन साथियों ने हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के यह घटना हुई जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि वर्ली में तीनों आरोपी निर्माण स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने साथी पर हथौड़े से कई बार वार किया ,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने जांच के दौरान प्राप्त सूचना के आधार 35 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे सुरक्षा गार्ड की नौकरी से निकलवा दिया था, इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।