ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सिंघू बॉर्डर पर सड़क का एक हिस्सा खोला जाएगा:संयुक्त किसान मोर्चा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 21:42 IST2021-04-22T21:42:12+5:302021-04-22T21:42:12+5:30

A section of the road will be opened on the Singhu border for oxygen supply: Samyukta Kisan Morcha | ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सिंघू बॉर्डर पर सड़क का एक हिस्सा खोला जाएगा:संयुक्त किसान मोर्चा

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सिंघू बॉर्डर पर सड़क का एक हिस्सा खोला जाएगा:संयुक्त किसान मोर्चा

चंडीगढ़, 22 अप्रैल केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को रास्ता देने के लिए सिंघू बॉर्डर पर राजमार्ग के एक हिस्से को खोला जाएगा।

हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ शाम को हुई मुलाकात के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने यह निर्णय लिया।

मोर्चे के नेता दर्शनपाल ने एक बयान में कहा, '' बैठक में ऑक्सीजन वाले वाहनों, एम्बुलेंस और ऐसे अन्य आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने के लिए सिंघू बॉर्डर पर राजमार्ग के एक तरफ की सड़क पर लगे बैरिकेड को हटाने का निर्णय लिया गया।''

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान कोविड-19 महामारी से निपटने में हरसंभव सहायता करेंगे।

बयान के मुताबिक, बैठक में सोनीपत के पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री काार्यालय के अधिकारी और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहे।

दर्शन पाल ने प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा दिल्ली को होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित किए जाने के आरोपों को निराधार करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A section of the road will be opened on the Singhu border for oxygen supply: Samyukta Kisan Morcha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे