उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक व्‍यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:01 IST2021-01-29T12:01:43+5:302021-01-29T12:01:43+5:30

A person's body was found hanging from a tree in Hamirpur district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक व्‍यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक व्‍यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला

हमीरपुर (उप्र), 29 जनवरी हमीरपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक के परिजन ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

बिवांर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उमरी गांव में भर्रा तालाब के किनारे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान महोबा जिले के रिवई गांव निवासी जगमोहन (50) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक का आधार कार्ड और कपड़े घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मिले हैं।

यादव ने मृतक के छोटे भाई मनमोहन के हवाले से बताया कि जगमोहन बुधवार को अपने घर से मुस्करा क्षेत्र के गुंदेला गांव में बहन के यहां जाने के लिए निकला था। मौके पर उसका मोबाइल फोन नहीं मिला।

एसएचओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि जगमोहन ने आत्महत्या की लेकिन, परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person's body was found hanging from a tree in Hamirpur district of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे