जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 1, 2021 17:33 IST2021-03-01T17:33:02+5:302021-03-01T17:33:02+5:30

A person working for Jaish-e-Mohammed arrested | जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर, एक मार्च जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(पुलवामा के) त्राल इलाके के लारो जागीर गांव में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राईफल्स और 180 बीएन सीआरपीएफ ने वहां तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान मुजामिल कादिर भट को गिरफ्तार किया गया, जो आतंकवादियों का सहयोगी है।’’

उन्होंने कहा कि भट के पास से अभियोजन योग्य सामग्री बरामद की गयी है। उसने अपने घर के परिसर में एक हथगोला छिपा रखा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादियों का सहयोगी त्राल और देशभर में जैश के आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में था। जो भी सामग्री बरामद की गयी है उसे जांच के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person working for Jaish-e-Mohammed arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे