नोएडा, 28 मई नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि शुक्रवार को गश्त पर निकली पुलिस ने गोल चक्कर के पास से आलोक शर्मा नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 80 पव्वा शराब बरामद की गयी है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह ठेके से शराब खरीदकर रात के समय उसे लोगों को ऊंची कीमत पर बेचता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।