जूतों के तलवे पर 'जातिसूचक' शब्द लिखा होने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: January 6, 2021 01:02 IST2021-01-06T01:02:33+5:302021-01-06T01:02:33+5:30

A person was detained when the word 'caste-wise' was written on the foot of shoes | जूतों के तलवे पर 'जातिसूचक' शब्द लिखा होने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

जूतों के तलवे पर 'जातिसूचक' शब्द लिखा होने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), पांच जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर एक पटरीवाले को हिरासत में लिया, जिसमें कहा गया है कि वह जो जूते बेच रहा है, उसके तलवे पर कथित तौर पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नासिर नामक पटरीवाले के खिलाफ विशाल चौहान नाम के स्थानीय निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जो जूते बेच रहा है उस पर कथित तौर पर जातिसूचक शब्द लिखा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ''शिकायत के आधार पर जूते बेचने वाले के खिलाफ गुलावटी थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।''

अधिकारियों के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 504 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person was detained when the word 'caste-wise' was written on the foot of shoes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे