बिहार से दिल्ली जा रहे व्यक्ति की ट्रेन में सेहत बिगड़ी, मौत

By भाषा | Updated: May 18, 2021 11:25 IST2021-05-18T11:25:48+5:302021-05-18T11:25:48+5:30

A person going from Bihar to Delhi lost his health in the train, died | बिहार से दिल्ली जा रहे व्यक्ति की ट्रेन में सेहत बिगड़ी, मौत

बिहार से दिल्ली जा रहे व्यक्ति की ट्रेन में सेहत बिगड़ी, मौत

शाहजहांपुर (उप्र), 18 मई ट्रेन में यात्रा कर रहे बिहार के एक नागरिक का स्वास्थ्य खराब होने के बाद ट्रेन को शाहजहांपुर में रोककर उसे उतारा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस शाहजहांपुर के थाना प्रभारी फजल रहमान खान ने बताया कि पटना से चलकर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक यात्री की हालत खराब होने की सूचना पर सोमवार रात 10:35 बजे ट्रेन को रोजा में रोककर यात्री वीरेंद्र प्रसाद (40) को उतारा गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खान ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला वीरेंद्र प्रसाद दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था तथा क्षय (टीबी) रोगी था। उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, परंतु कोविड लॉकडाउन के चलते वह दिल्ली से परिवार सहित बिहार चला गया था जहां उसकी हालत बिगड़ गई। वह इलाज के लिए दिल्ली जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रसाद का बिहार में कोविड परीक्षण किया गया था जिसमें संक्रमण नहीं मिला था।

खान के अनुसार प्रसाद के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार शाहजहांपुर में ही करने की इच्छा व्यक्त की। ऐसे में पुलिस के सहयोग से यहां अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person going from Bihar to Delhi lost his health in the train, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे