मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

By भाषा | Updated: March 24, 2021 10:52 IST2021-03-24T10:52:54+5:302021-03-24T10:52:54+5:30

A new case of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

आइजोल, 24 मार्च मिजोरम में 40 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,452 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 18 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाई गई महिला आइजोल जिले की निवासी हैं और उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

अधिकारी के अनुसार, राज्य में कुल 4,423 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 99.35 प्रतिशत है।

मिजोरम में वायरस से अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 2,47,878 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि 50,777 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें 16,501 वरिष्ठ नागरिक और 1,656 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे