आइजोल, 12 मार्च मिजोरम में 13 वर्षीय एक किशोर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,435 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी नौ लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं 4,416 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मिजोरम में वायरस से अभी तक 10 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 2,40,960 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मिजोरम में कुल 42,943 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।