MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ क्रैश

By रुस्तम राणा | Updated: December 24, 2021 22:17 IST2021-12-24T21:57:58+5:302021-12-24T22:17:12+5:30

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट का अभी तक पता नहीं चला है। 

A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed today evening near Jaisalmer, Rajasthan | MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ क्रैश

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (फाइल फोटो)

Highlights राजस्थान के जैसलमेर के पास हुआ क्रैश विमान के पायलट लापता, तलाश जारी

जैसलमेर: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू मिग-21 शुक्रवार की शाम को राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट का अभी तक पता नहीं चला है। गांव के पास हवा में ही अचानक से वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। क्रैश के कारण एक तेज धमाके की आवाज हुई और विमान गांव के पास के इलाके में गिर गया। विमान के पायलट की तलाश अभी भी जारी है। 

वायुसेना के मिग-21 विमान क्रैश होने की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस लापता पायलट की तलाश में जुटी हुई है। वहीं कुछ मीडिया चैनलों से क्रैश हुए मिग-21 को उड़ाने वाले पायलट की मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि अब तक वायु सेना की ओर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी गई है कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिमी सेक्टर में उड़ान दुर्घटना का शिकार हो गया। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।

 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहली इसी साल अगस्त में मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के बाड़मेक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मार्च 2021 में ग्वालियर एयरबेस पर एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 

Web Title: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed today evening near Jaisalmer, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे