जम्मू में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में भीषण आग लगी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 01:12 IST2021-12-27T01:12:45+5:302021-12-27T01:12:45+5:30

A massive fire broke out in a market built in a temporary structure in Jammu | जम्मू में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में भीषण आग लगी

जम्मू में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में भीषण आग लगी

जम्मू, 26 दिसंबर जम्मू के बाहरी हिस्से में अस्थायी ढांचे में बने बाजार में भीषण आग लग गई। इससे बाजार की करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं और दो लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपात सेवा ने दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा है। वे त्रिकुटा नगर इलाके में बगद मंडी में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

दमकल और आपात सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में रात नौ बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बाजार में ज्यादातर दुकानें लकड़ी और टीन से बनी हैं।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और विवरण का इंतजार है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन अबतक करीब दर्जनभर दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। आग के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A massive fire broke out in a market built in a temporary structure in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे