एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:22 IST2021-04-01T15:22:28+5:302021-04-01T15:22:28+5:30

A man commits suicide after killing his wife, two children | एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

मुरैना (मप्र), एक अप्रैल मध्य प्रदेश के मुरैना शहर की पलिया कॉलोनी स्थित अपने घर पर एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार की तड़के अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री की धारदार हथियार से गला काटकर कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि इन चारों के शव सुबह करीब छह बजे उनके घर में पाये गये।

सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि पलिया कालोनी (सुदामानगर) में सत्यदेव शर्मा (42) अपनी पत्नी ऊषा (40), पुत्र अश्वनी (12) एवं पुत्री शालिनी (10) के साथ रहता था।

उन्होंने कहा कि सत्यदेव ने पहले किसी धारदार हथियार से हमला कर पत्नी, पुत्र एवं पुत्री की हत्या कर दी और फिर खुद भी फाँसी पर लटककर आत्महत्या कर ली।

यादव ने बताया कि पुलिस ने खून से सने धारदार हथियार को मौके से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि सत्यदेव किराना की दुकान चलाता था।

यादव ने कहा कि घटना का पता सुबह करीब छह बजे के आसपास पड़ोसियों को उस वक्त लगा, जब उसकी दुकान नहीं खुलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर उनके कमरे में अंदर देखा।

उन्होंने कहा कि कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे और दरवाजे को तोड़कर चारों शवों को बाहर निकाला गया।

यादव ने बताया कि पुलिस अभी मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man commits suicide after killing his wife, two children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे