बारामूला में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 17:36 IST2021-07-29T17:36:09+5:302021-07-29T17:36:09+5:30

A man arrested for raping a minor in Baramulla | बारामूला में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

बारामूला में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

श्रीनगर, 29 जुलाई जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में वन क्षेत्र में नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति ने जिले में उरी पुलिस थाने को बुधवार को शिकायत दी कि उसकी 13 साल की बेटी से वन क्षेत्र में एक शख्स ने बलात्कार किया और उसे धमकी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान इम्तियाज अहमद खान के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि उरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस दल ने सभी उपलबध माध्यमों का इस्तेमाल करने के बाद शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस थाने लाया गया जहां वह हिरासत में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man arrested for raping a minor in Baramulla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे