मप्र में एक शख्स और उसका परिवार 24 घंटे के बाद पानी की टंकी से नीचे उतरा
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:59 IST2021-12-12T21:59:56+5:302021-12-12T21:59:56+5:30

मप्र में एक शख्स और उसका परिवार 24 घंटे के बाद पानी की टंकी से नीचे उतरा
भोपाल, 12 दिसंबर जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर तुरंत पुलिस कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर शनिवार शाम करीब छह बजे यहां कस्तूरबा नगर में एक पानी की टंकी पर चढ़ा 45 वर्षीय व्यक्ति और उसका परिवार रविवार शाम करीब 24 घंटे बाद इस टंकी से सुरक्षित नीचे उतरा।
गोविंदपुरा पुलिस थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रितेश गिरी, उसकी पत्नी एवं तीनों बच्चे रविवार शाम को पुलिस-प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने पर आश्वासन मिलने के बाद पानी की टंकी से उतर गये हैं। वे करीब 24 घंटे तक अपनी मांगों को लेकर इस टंकी पर चढ़े रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपनाई। टंकी पर रहकर परेशान हो जाने के बाद रितेश ने अपनी मांगों पर पुलिस से बातचीत की, जिन पर गौर किया जा सकता है और हम सहमत हो गए।’’
परिहार ने बताया कि पड़ोसी रायसेन जिले के रितेश ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर इस टैंक के पास लाया जाए।
उन्होंने बताया कि मारपीट पर कार्रवाई वाली उनकी मांग पर हम सहमत हो गये लेकिन हमने उससे कहा कि पुलिस उनके जमीन विवाद को हल नहीं कर सकती क्योंकि यह राजस्व अधिकारियों और अदालत से संबंधित मामला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा पता चला है कि गिरी अपनी इन मांगों को लेकर अपने जिले रायसेन में एक बार और भोपाल में दो बार इस तरह की हरकत पहले भी कर चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।