नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर नगर के कोतवाली इलाके के समीप एक घर रविवार सुबह ढह गया और उसके मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘घर ढहने की सूचना सुबह दस बजकर करीब 55 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।