दक्षिण दिल्ली में धार्मिक जुलूस के दौरान एक समूह की पुलिस से झड़प

By भाषा | Updated: October 15, 2021 01:37 IST2021-10-15T01:37:43+5:302021-10-15T01:37:43+5:30

A group clashes with police during a religious procession in South Delhi | दक्षिण दिल्ली में धार्मिक जुलूस के दौरान एक समूह की पुलिस से झड़प

दक्षिण दिल्ली में धार्मिक जुलूस के दौरान एक समूह की पुलिस से झड़प

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान लोगों का एक समूह पुलिस से भिड़ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लोगों का एक समूह जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था और वे दरवाजों से गुजरना चाहते थे।

पुलिस ने कहा कि भीड़ वहां तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गई क्योंकि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में कई प्रवेश द्वार बंद कर दिए थे।

ट्विटर पर भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने घटना का एक कथित वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि लोगों के एक समूह ने महानवमी पर हंगामा किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि ''जोर बाग के कर्बला में एक जुलूस था। हमने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र और सड़कों के कई प्रवेश द्वार बंद कर दिये थे। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और वे तितर-बितर हो गए।''

पुलिस ने कहा कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A group clashes with police during a religious procession in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे