आगरा में एक कारखाने में आग लगी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:37 IST2021-12-21T22:37:04+5:302021-12-21T22:37:04+5:30

A fire broke out in a factory in Agra | आगरा में एक कारखाने में आग लगी

आगरा में एक कारखाने में आग लगी

आगरा, 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश में आगरा के पीली पोखर में मंगलवार की सुबह एक कारखाने में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कमलानगर के नटराजपुरम निवासी शिवकुमार जैन के कारखाने में आग लगने पर पहली मंजिल पर चौकीदार मुलायम सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सिंह की पत्नी पिंकी और बेटी ज्योति को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इस संबंध में दमकल अधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि आग बुझाने में छह गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A fire broke out in a factory in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे