शराब के नशे में एक शख्स ने दोस्त की धारदार हथियार से की हत्या

By भाषा | Updated: October 31, 2021 13:42 IST2021-10-31T13:42:57+5:302021-10-31T13:42:57+5:30

A drunken man killed a friend with a sharp weapon | शराब के नशे में एक शख्स ने दोस्त की धारदार हथियार से की हत्या

शराब के नशे में एक शख्स ने दोस्त की धारदार हथियार से की हत्या

फतेहपुर (उप्र), 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में शराब के नशे में एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी।

ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव में शनिवार देर रात संतोष निषाद (45) अपने दोस्त अरविंद निषाद (48) के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान और शराब मंगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया और सन्तोष ने हंसिया (धारदार हथियार) से अरविंद के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार को सन्तोष निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संतोष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A drunken man killed a friend with a sharp weapon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे