लाइव न्यूज़ :

यूपीए सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई: खुर्शीद

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:58 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम, पांच नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि टू जी घोटाले में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय की माफी से पता चलता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई थी।

खुर्शीद ने यहां प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि इस मुद्दे के कारण भारत की आर्थिक प्रगति की कहानी सबके सामने नहीं आ पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राय से बिना शर्त माफी मांगने को कहती रही है।

राय ने हाल ही में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संजय निरूपम से बिना शर्त माफी मांगी थी। राय ने दावा किया था कि निरूपम उन सांसदों में से एक थे जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम टू जी नीलामी की सरकारी ऑडिट रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए राय पर दबाव बनाया था। राय के दावे के बाद निरूपम ने उनके विरुद्ध मनहानि का मामला दायर किया था जिसमें राय को माफी मांगनी पड़ी।

खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, “क्या अब ऐसा नहीं लगता कि तत्कालीन सीएजी श्री विनोद राय अवैध काम करने को प्रोत्साहित करने वाले एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे? मुझे याद है, राय ने वह सीएजी रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें टू जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस प्रदान करने के मामले में 1.76 लाख करोड़ के सनसनीखेज नुकसान का जिक्र था। वह रिपोर्ट काल्पनिक थी।”

खुर्शीद ने कहा कि राय टू जी स्पेक्ट्रम रिपोर्ट के समर्थन में कभी साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, “यह मात्र संयोग नहीं है कि तत्कालीन सीएजी राय को राज्यमंत्री का दर्जा देकर शक्तिशाली ‘बैंकिंग भर्ती बोर्ड’ का अध्यक्ष बनाया गया था। राय ने बोर्ड के अध्यक्ष रहते न तो कभी 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले के बारे में एक शब्द बोला और न ही नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, विजय माल्या के भागने या हजारों करोड़ रुपये के घोटालों पर कुछ कहा।”

खुर्शीद ने कहा कि देश के लिए एक लाभकारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया और उसमें वे सफल हुए। उन्होंने कहा, “अब तो बस खुलासा हो रहा है। जब तक सच सामने नहीं आ जाता तब तक किस प्रकार इतिहास को बार-बार लिखा जाएगा यह स्पष्ट होता जा रहा है और राय द्वारा दायर हलफनामे से इसकी पुष्टि हो चुकी है।”

खुर्शीद ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री विनोद राय और अन्य को देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।” खुर्शीद ने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि सच सामने आ चुका है और मनमोहन सिंह सरकार को अस्थिर करने और उसे गिराने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?