मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा : दंपति सहित चार व्यक्तियों की मौत
By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:04 IST2021-04-02T15:04:43+5:302021-04-02T15:04:43+5:30

मार्बल से भरा कंटेनर कार पर गिरा : दंपति सहित चार व्यक्तियों की मौत
जयपुर, दो अप्रेल राजस्थान के पाली जिले के गुढा ऐंदला थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दंपति सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
थानाधिकारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बालराई गांव के पास मार्बल से भरा एक कंटेंनर पास से गुजर रही कार पर जा गिरा जिससे कार में सवार दंपति सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार सवार जोधपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अश्विनी शर्मा, उनकी पत्नी रश्मि शर्मा, रिश्तेदार मनोज शर्मा और कार चालक बुद्धाराम के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि कंटेंनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।