ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, उसकी मां घायल

By भाषा | Updated: September 23, 2021 12:35 IST2021-09-23T12:35:24+5:302021-09-23T12:35:24+5:30

A child dies, his mother injured after tree falls on auto-rickshaw | ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, उसकी मां घायल

ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, उसकी मां घायल

नयी दिल्ली, 23 सितंबर पूर्वी दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन के पास ऑटो-रिक्शा पर एक पेड़ गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां मामूली रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर करीब दो बजे हुई, जब बच्चा अपने माता-पिता और एक रिश्तेदार के साथ ऑटो-रिक्शा में कहीं जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़का ऑटो-रिक्शा के अंदर खड़ा था, जब वाहन पर पेड़ गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई, जबकि उसकी मां को मामूली चोटें आईं। दोनों को नजदीक ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और उसकी मां को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A child dies, his mother injured after tree falls on auto-rickshaw

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे