मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया

By भाषा | Updated: November 9, 2020 13:46 IST2020-11-09T13:46:16+5:302020-11-09T13:46:16+5:30

A case of abduction was registered more than three months after the disappearance of the mother-daughter | मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया

मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया

नोएडा (उप्र), नौ नवंबर नोएडा के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के बरौला गांव से जुलाई में लापता हुई एक मां-बेटी के मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव से तीन जुलाई को अंजू देवी तथा उनकी नौ वर्षीय बेटी मानसी लापता हो गई थी जिसके बाद उसके (अंजू के) पति ने थाना सेक्टर 49 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह बात पता चली कि महिला को देवानंद नामक व्यक्ति अगवा करके ले गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत थाना सेक्टर 49 में धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case of abduction was registered more than three months after the disappearance of the mother-daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे