समाचार चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:55 IST2021-07-31T18:55:49+5:302021-07-31T18:55:49+5:30

A case has been registered against the editor-in-chief of the news channel for hurting the sentiments of the community. | समाचार चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज

समाचार चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज

जयपुर, 31 जुलाई जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में अंबागढ किले से हाल में कथित रूप से भगवा झंडा हटाने के विवाद में मीणा समुदाय की भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के सूरजपोल शाखा प्रमुख गिरिराज मीणा की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

पुलिस के अनुसार मीणा का आरोप है कि चैनल में मीणा समुदाय को अपशब्द कहे और पूरे समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। उसके बाद उनके खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया गया।

आदर्शनगर के सहायक पुलिस आयुक्त नील कमल ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न से निवारण) कानून के तहत दर्ज की गयी है। उन्होंने किसी को भी इलाके में सद्भाव और कानून व्यवस्था को बिगाडने नहीं दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा कडी कर दी गई है और शनिवार को फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against the editor-in-chief of the news channel for hurting the sentiments of the community.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे