मथुरा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 26, 2021 11:27 IST2021-04-26T11:27:43+5:302021-04-26T11:27:43+5:30

A case has been registered against a businessman who black-sold oxygen cylinders in Mathura | मथुरा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा, 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त की शिकायत पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में एक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पीयूष अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 300 रुपये के ऑक्सीजन सिलेंडर को 3,000 रुपये में बेचता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

थाना गोविंद नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर एमपी चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रामेंद्र कुमार के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सरस्वती कुण्ड क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति का कारोबार करने वाला आरोपी व्यापारी पीयूष अग्रवाल 300 रुपए में मिलने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर को तीन हजार रुपए में बेचते नजर आ रहा है।’’

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, ‘‘उपायुक्त की शिकायत पर कारोबारी पीयूष अग्रवाल के खिलाफ कालाबाजारी एवं अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल वह फरार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौर में किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं व अन्य चिकित्सकीय उपकरणों से लेकर किसी भी वस्तु अथवा आवश्यक सेवा की कालाबाजारी नहीं करने दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against a businessman who black-sold oxygen cylinders in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे