मुजफ्फरनगर में एहतियात के तौर पर 65 लोगों पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 12, 2020 16:50 IST2020-12-12T16:50:40+5:302020-12-12T16:50:40+5:30

मुजफ्फरनगर में एहतियात के तौर पर 65 लोगों पर मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 दिसंबर मुजफ्फरनगर में एक प्रतिमा लगाने को लेकर उठे विवाद के बीच एहतियात के तौर पर 65 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर नगरपालिका ने ईदगाह चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था लेकिन कुछ लोगों ने इस निर्णय का विरोध किया।
अधिकारी के अनुसार सीआरपीसी की धारा 107 तहत दोनों समूहों के लोगों के खिलाफ एहतियाती कदम उठाये गये हैं और उनमें ज्यादातर नगरपालिका के सदस्य हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।