पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: November 26, 2020 13:10 IST2020-11-26T13:10:05+5:302020-11-26T13:10:05+5:30

A car collided with a tree, two youths died | पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

बरेली (उप्र), 26 नवंबर बरेली जिले के भमोरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंवला क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करके लौट रहे बदायूं निवासी तीन युवकों की कार बुधवार देर रात भमोरा क्षेत्र के कुढ़ा गांव के पास एक पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।

उन्होंने बताया कि कार में फंसे तीन युवकों को पुलिस ने बमुश्किल बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने अमन सिंह (25) और अमित कुमार सिंह (28) को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल हुए रामवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A car collided with a tree, two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे