दिल्ली में ट्रक से टकराने पर कार में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:10 IST2021-01-01T19:10:57+5:302021-01-01T19:10:57+5:30

A car caught fire after hitting a truck in Delhi, one person died | दिल्ली में ट्रक से टकराने पर कार में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली में ट्रक से टकराने पर कार में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली, एक जनवरी दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र में एक कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर, उसमें आग लग गई जिससे कार सवार 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर करीब 35 मिनट पर हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा वाहन की गति अचानक कम किये जाने के चलते सीएनजी चालित वाहन उससे पीछे से टकरा गया जिससे कार में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला कार चालक सोनू महिपालपुर में किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में केवल सोनू ही मौजूद था। पुलिस ने बताया कि टक्कर के चलते सानू के पैर वाहन में फंस गए जिससे वह उसमें से बाहर नहीं निकल सका और उसकी वाहन में ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वाहन का इस्तेमाल कोरियर पैकेज गुरुग्राम पहुंचाने के लिए किया जाता था। पुलिस ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज कर ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A car caught fire after hitting a truck in Delhi, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे