कोलकाता के समीप विस्फोटकों का जखीरा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 15, 2021 10:26 IST2021-07-15T10:26:49+5:302021-07-15T10:26:49+5:30

कोलकाता के समीप विस्फोटकों का जखीरा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता, 15 जुलाई पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारुद बरामद किए गए तथा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर शासन से बुधवार को इन लोगों को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 किलोग्राम विस्फोटक, 20 राउंड गोलियां और 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हम यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि उनकी योजना क्या है और वे किसके लिए काम कर रहे थे। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उनका संबंध कि किसी अंतर राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों से तो नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उनका संबंध रविवार को कोलकाता में गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकवादियों से है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।