मुंबई पुलिस के 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से हुई मौत, महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 19:42 IST2020-04-25T19:39:41+5:302020-04-25T19:42:29+5:30

मुंबई पुलिस ने बताया कि 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है, जिसका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था।

A 57-year-old Head Constable passed away who tested positive for COVID19, says Mumbai Police | मुंबई पुलिस के 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से हुई मौत, महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित

मुंबई पुलिस के 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से हुई मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक 6817 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।मुंबई पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की शुक्रवार को कोरोना के कारण मौत हो गई।महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 301 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में अब तक 6817 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 301 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच मुंबई पुलिस के 57 साल के एक हेड कॉन्‍स्‍टेबल की मौत कोरोना के कारण हो गई।

मुंबई पुलिस ने बताया, "57 साल के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था।" बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि के दौरान शनिवार तक कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 15 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में अब तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।'' अधिकारी ने कहा कि इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में मुंबई व पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 6817 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 301 लोगों की जान जा चुकी है और 957 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में करीब 25 हजार लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैल चुका है और अब तक 24942 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 779 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5209 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18953 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: A 57-year-old Head Constable passed away who tested positive for COVID19, says Mumbai Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे