हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए, 16 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 14, 2020 21:25 IST2020-12-14T21:25:05+5:302020-12-14T21:25:05+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए, 16 रोगियों की मौत
चंडीगढ़, 14 दिसंबर हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,53,385 हो गई जबकि 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,733 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार हिसार में चार, पानीपत में तीन और सोनीपत, रोहतक, तथा फतेहाबाद जिलों में दो-दो रोगियों की मौत हुई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में लगभग 2,51,544 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 9,108 लोग अब भी संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।