दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:26 IST2021-03-30T17:26:26+5:302021-03-30T17:26:26+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए
नयी दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई है। इसके अलावा चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत है।
अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के कम मामले इसलिये आए हैं क्योंकि सोमवार को होली के चलते जांचें भी कम हुईं।
उन्होंने कहा कि अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,429 है, जो सोमवार को 7,545 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।