पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आए, 10 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: October 25, 2021 00:40 IST2021-10-25T00:40:43+5:302021-10-25T00:40:43+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आए, 10 रोगियों की मौत
कोलकाता, 24 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 19,055 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
राज्य में इस सप्ताह दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है। एक दिन पहले संक्रमण के 974, 22 अक्टूबर को 846, 21 अक्टूबर को 833 और 20 अक्टूबर को 867 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,882 है। शनिवार को इनकी संख्या 7,731 थी। रविवार को संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही, जो शनिवार को 2.26 फीसद थी।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को 828 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,59,518 हो गई। राज्य में अब तक कुल 1,89,28,189 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।