तेलंगाना में कोविउ-19 के 987 नए मामले, सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:51 IST2021-06-29T20:51:16+5:302021-06-29T20:51:16+5:30

987 new cases of Koviu-19 in Telangana, seven people died | तेलंगाना में कोविउ-19 के 987 नए मामले, सात लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविउ-19 के 987 नए मामले, सात लोगों की मौत

हैदराबाद, 29 जून तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 987 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,593 हो गयी जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,651 हो गयी। राज्य सरकार ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया।

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 130 नए मामले आए। इसके बाद खम्मम जिले में 102, नालगोंडा जिले में 69 मामले आए।

बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को 1,362 लोगों के कोविड-19 से स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,05,455 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में वर्तमान में 13,487 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 1,21,236 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच हुए नमूनों की संख्या 1,85,62,105 हो गयी है। प्रति 10 लाख आबादी पर 4,98,713 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 0.58 प्रतिशत और 97.24 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 987 new cases of Koviu-19 in Telangana, seven people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे