बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 980 नए मामले,13 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 31, 2021 00:39 IST2021-10-31T00:39:40+5:302021-10-31T00:39:40+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 980 नए मामले,13 मरीजों की मौत
कोलकाता, 30 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 980 नए मामले सामने आए,वहीं 13 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों में यह जानकारी दी गई।
राज्य में शनिवार को 980 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले 982 थे। संक्रमण के नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,91,994 हो गई। इससे पहले 28 और 27 अक्टूबर को क्रमशः 990 और 976 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि 29, 28 और 27 अक्टूबर को क्रमश: आठ, नौ और 15 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।
कोलकाता में शनिवार को 272 नए मामले सामने आए जबकि पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में यह आंकड़ा 148 था। शुक्रवार को ये आंकड़े क्रमश: 273 और 161 थे। पश्चिम बंगाल में अब तक 15,64,558 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 8,310 मामले उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।