मराठवाड़ा में एक जून से बारिश से संबंधित घटनाओं में 91 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 30, 2021 19:33 IST2021-09-30T19:33:02+5:302021-09-30T19:33:02+5:30

91 killed in rain-related incidents in Marathwada since June 1 | मराठवाड़ा में एक जून से बारिश से संबंधित घटनाओं में 91 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में एक जून से बारिश से संबंधित घटनाओं में 91 लोगों की मौत

औरंगाबाद, 30 सितंबर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार महीनों में अधिक बारिश की वजह से कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई है और 25 लाख हेक्टेयर से ज्यादा की कृषि भूमि नष्ट हो गई है।

मराठवाड़ा में संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से 28 सितंबर के बीच हुई अधिक वर्षा के कारण संभाग के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक हुई भारी बारिश के कारण 35.64 लाख से अधिक किसानों की 25 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि बारिश से संबंधित हादसों में कम से कम 91 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से पिछले कुछ दिनों में ही 22 लोगों की जान गई है । उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा के आठ जिलों में 4,390.5 किलोमीटर सड़कें और 1,077 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

अधिकारी के अनुसार, इसके अलावा 116 सरकारी इमारतों, जिला परिषद के 71 स्कूलों और 205 झीलों को भी नुकसान हुआ है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के कारण 14 घर ढह गए, जबकि 2,072 घरों को आंशिक नुकसान हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार नांदेड़ सबसे अधिक प्रभावित जिला रहा, जहां 8,38,645 किसानों की 5.77 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई।

इस बीच, शिवसेना से विधानपरिषद के सदस्य (एमएलसी) अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उन किसानों को सीधी मदद देने की मांग की है जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है।

शिवसेना नेता ने मांग की कि उन किसानों को बीमा सहायता बिना किसी सर्वेक्षण के मंजूर की जाए जिन्होंने प्रीमियम का भुगतान किया है और इस बाबत मराठवाड़ा के जिलाधिकारियों को आदेश दिए जाएं। इसके अलावा अखिल भारतीय मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील और राकांपा के एमएलसी सतीश चव्हाण ने मांग की है कि क्षेत्र को अत्याधिक बारिश से प्रभावित घोषित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 91 killed in rain-related incidents in Marathwada since June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे