पुडुचेरी में कोविड-19 के 90 नए मामले
By भाषा | Updated: August 1, 2021 14:21 IST2021-08-01T14:21:46+5:302021-08-01T14:21:46+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 के 90 नए मामले
पुडुचेरी, एक अगस्त पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 90 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,21,005 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली जिससे मृतक संख्या 1,795 बनी हुई है। पुडुचेरी से 78, कराइकल से छह, माहे और यनम से तीन-तीन मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 70 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 1,18,228 मरीज ठीक हो चुके हैं। पुडुचेरी में 982 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 179 मरीज अस्पतालों में भर्ती है जबकि 803 मरीजों का गृह पृथक-वास में इलाज चल रहा है। अब तक 15.04 लाख नमूनों की जांच की गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 37,829 स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 22,972 कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 5.04 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस प्रकार पुडुचेरी में कुल 7.09 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।