रात नौ बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:10 IST2021-12-12T21:10:40+5:302021-12-12T21:10:40+5:30

रात नौ बजे के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर रविवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे96 राजस्थान कांग्रेस लीड रैली
मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं: देश में हिंदुओं का राज लाना होगा: राहुल गांधी
जयपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्ववाद को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार पर तेज हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों को बेदखल कर देश में हिंदुओं का राज लाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्वादी नहीं।
अर्थ42 मोदी दूसरी लीड बैंक जमा बीमा
अब जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता, समयबद्ध तरीके से होता है भुगतानः मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमा बीमा के क्षेत्र में किए गए सुधारों से खाताधारकों का भरोसा बढ़ने का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि बैंकों के डूबने पर अब जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता और उनकी जमा का समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाता है।
दि12 मोदी लीड ट्विटर हैंडल
प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ समय के लिए हैक हुआ, बाद में सुरक्षित किया गया : पीएमओ
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया और इससे एक ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’’
दि38 विपक्ष प्रधानमंत्री ट्विटर
प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष
नयी दिल्ली,कई विपक्षी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के कुछ समय के लिए हैक होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह साइबर सुरक्षा की खामियों को उजागर करता है।
प्रादे128 ओमीक्रोन दूसरी लीड मामले
केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का एक-एक मामला, अब तक ऐसे 38 मरीज
चंडीगढ़/बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। तीनों जगहों पर वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमीक्रोन का एक-एक और मरीज मिलने के बाद देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
प्रादे125 पंजाब किसान स्वागत
पंजाब: दिल्ली सीमा से लौटे किसानों का गर्मजोशी से स्वागत
होशियारपुर (पंजाब), केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद दिल्ली की सीमाओं पर स्थित धरना स्थलों से अपने घर लौटे किसानों का पंजाब में यहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रादे110 मप्र किसान तोमर
किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने पर राज्य सरकारें लेंगी निर्णय : तोमर
गुना (मप्र), 12 दिसंबर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किये गये किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने के बारे में संबंधित राज्य सरकारें निर्णय करेंगी, क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है।
प्रादे124 उप्र सपा लीड शामिल
भाजपा और बसपा विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता सपा में शामिल
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
दि20 दुर्घटना रावत वीडियो
'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व' : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था
नयी दिल्ली, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से एक दिन पहले अपने सार्वजनिक संदेश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा था, ''अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व ।''
दि37 दुर्घटना सिंह लीड श्रद्धांजलि
हेलीकॉप्टर दुर्घटना: लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का पूरे सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया
नयी दिल्ली, लेफ्टिनेट कर्नल हरजिंदर सिंह का रविवार को यहां बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में शामिल थे।
प्रादे51 पंजाब विद्यालय केजरीवाल
पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं : केजरीवाल
चंडीगढ़, स्कूली शिक्षा को लेकर अंतर-राज्यीय वाकयुद्ध को बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए उनकी पार्टी को राज्य की सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा।
प्रादे76 मोदी काशी लीड गलियारा
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ गलियारे का उद्घाटन करेंगे
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को लोगों को समर्पित करेंगे। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
दि11 वायरस लीड मामले
उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हुई, 560 दिनों में सबसे कम
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई जो 560 दिनों में सबसे कम है।
दि16 किसान लीड विधेयक वरुण गांधी
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए निजी विधेयक दिया
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने किसानों की मांग पर एक बार फिर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग करने वाला एक निजी विधेयक दिया है।
वि22 वायरस ब्रिटेन जॉनसन विवाद
लॉकडाउन के बीच डाउनिंग स्ट्रीट के कार्यक्रम से बोरिस जॉनसन विवादों में घिरे
लंदन, कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सामाजिक मेल-जोल पर लगी रोक के बीच पिछले साल दिसंबर में डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक कथित समारोह की तस्वीर रविवार को सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विवादों में घिर गए हैं।
अर्थ34 लीड आरबीआई जमाकर्ता
ऊंचे रिटर्न के साथ ज्यादा जोखिम, सतर्क रहने की जरूरतः शक्तिकांत दास
नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए रविवार को कहा कि ऊंचा रिटर्न पाने की चाहत के बीच उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।
खेल8 खेल रोइंग भारत
भारत के रोइंग खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप के अंतिम दिन एक स्वर्ण, तीन रजत
बेन चेंग (थाईलैंड), सीनियर रोइंग (नौकायन) खिलाड़ी अरविंद सिंह ने एशियाई रोइंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां लाइटवेट पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी तीन रजत पदक जीतने में सफल रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।