शरद पवार के मुंबई आवास में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:57 IST2020-08-18T05:57:56+5:302020-08-18T05:57:56+5:30

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तीन सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं। 

9 members of Pawar's home, office staff test Covid-19 positive | शरद पवार के मुंबई आवास में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

फाइल फोटो

Highlights राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया जाएगा। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तीन सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा अधिकारियों, कार्यालय कर्मचारियों, और मुम्बई में पवार निवास पर तैनात कर्मियों समेत 39 लोगों की जांच की गई जिनमें से तीन लोग संक्रमित पाए गए। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पहले छह लोग संक्रमित पाए गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पुणे में स्वास्थ्य एवं नगर निकाय अधिकारियों से बात करने को भी कहा है क्योंकि पवार रविवार को वहां थे। यदि वह किसी से मिले थे तो उनकी भी एहतियाती उपाय के तहत जांच कराई जानी चाहिए। ’’ 

पवार रविवार को पुणे से लौटे। उन्होंने हाल ही में सतारा जिले का दौरा किया था, जहां वह राज्य के मंत्री बालासाहेब पाटिल से मिले थे। पाटिल राकांपा नेता भी हैं। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। 

टोपे ने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई। टोपे ने कहा, ‘‘वह स्वस्थ और ठीक हैं...लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा।’’ 

Web Title: 9 members of Pawar's home, office staff test Covid-19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे