देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 89129 मामले सामने आए, 714 और लोगों की हुई मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 10:51 IST2021-04-03T10:47:09+5:302021-04-03T10:51:13+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 714 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है।

89129 cases of Coronavirus infection occurred in one day in the country, 714 more people died. | देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 89129 मामले सामने आए, 714 और लोगों की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अब भी 6,58,909 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।देश में अब तक 1,15,69,241 लोग कोरोना वायरस बीमारी से उबर चुके हैं।

नई दिल्ली:भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,23,92,260 हो गए हैं।

यही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 714 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। भारत में अब भी 6,58,909 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,15,69,241 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

इसके साथ ही बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। यहां एक दिन में 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गयी है। इस बीच 24,126 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गई। राज्य में अभी 3,89,832 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है। शुक्रवार को राज्य भर में 1,83,378 जांच की गईं। राज्य में अब तक कुल 2,01,58,719 जांच हो चुकी है। मुंबई शहर में कोविड-19 के 8,844 नए मामले सामने आए, जो महानगर में अब तक किसी एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 89129 cases of Coronavirus infection occurred in one day in the country, 714 more people died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे