आज रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार: देश में कोरोना से 886 लोगों की हुई मौत व संक्रमितों की संख्या 28380, पढ़ें अन्य खबर
By भाषा | Updated: April 27, 2020 21:40 IST2020-04-27T21:40:13+5:302020-04-27T21:40:13+5:30
जगन मोहन रेड्डी अमरावती (आंध्रप्रदेश), आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा नहीं किया जा सकता है और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतकर ‘‘हमें इसके साथ रहना होगा।’’

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: सोमवार रात नौ बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 28,380 हुई, 886 लोगों की जान गई, : स्वास्थ्य मंत्रालय नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को 886 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,380 पर पहुंच गई।
सीजेआई आपदाओं, महामारी से कार्यपालिका बेहतर ढंग से निपट सकती है: प्रधान न्यायाधीश बोबडे नयी दिल्ली, देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एस ए बोबडे ने सोमवार को कहा कि आपदाओं और कोविड-19 जैसी महामारी से कार्यपालिका बेहतर ढंग से निपट सकती है और यदि कार्यपालिका की कार्रवाई के कारण नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ता है तो अदालतें हस्तक्षेप करेंगी।
लॉकडाउन मोदी दो गज दूरी ‘दो गज दूरी’ बनाकर रखनी होगी, आने वाले दिनों में जीवन का हिस्सा बन जाएगा मास्क :प्रधानमंत्री नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘दो गज दूरी’ का मंत्र दोहराते हुए सामाजिक अंतराल बनाकर रखने पर जोर दिया और कहा कि आने वाले दिनों में मास्क और चेहरे ढकने वाले गमछे हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएंगे।
वायरस लीड स्वास्थ्य मंत्रालय त्वरित जांच किट के सही परिणाम नहीं मिले, चीनी कंपनियों पर हुयी कार्रवाई : स्वास्थ्य मंत्रालय नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिये चीन से आयात की गयी त्वरित एंटीबॉडी जांच किट से सटीक परिणाम नहीं मिलने पर, आपूर्तिकर्ता कंपनियों के विरुद्ध करार के मुताबिक कार्रवाई की गयी है।
लॉकडाउन लीड मोदी मुख्यमंत्री कोरोना के खिलाफ अभियान के साथ अर्थव्यवस्था को भी अहमियत देना जरूरी : मोदी नयी दिल्ली, भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिये घोषित 40 दिन के लॉकडाउन के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ देशव्यापी अभियान को जारी रखने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी समान रूप से ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
झारखंड मुख्यमंत्री लॉकडाउन हमें लगता है कि झारखंड के लोगों को लॉकडाउन की सजा मिल रही है: मुख्यमंत्री रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा लगाया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार केन्द्र के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही है और दूसरे राज्यों में फंसे अपने छात्रों एवं श्रमिकों को चाहकर भी राज्य नहीं ला पा रही है।
वायरस इंदौर प्लाज्मा आईसीएमआर की निगरानी में इंदौर के कोविड-19 मरीजों पर परखी जायेगी प्लाज्मा थेरेपी इंदौर (मध्य प्रदेश), देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर का एक और अस्पताल इस महामारी के गंभीर मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के परीक्षण की तैयारी कर रहा है। यह परीक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की निगरानी में किया जाना है।
उप्र लीड केजीएमयू प्लाज्मा थेरेपी केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी: महिला डॉक्टर ने दूसरे चिकित्सक की जिंदगी बचाने की पहल की लखनऊ, लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 58 वर्षीय एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से ठीक हो चुकीं कनाडा की एक डॉक्टर ने प्लाज्मा दान किया है और यह प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का पहला मामला है।
आंध्रप्रदेश वायरस जगन कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो सकता है, हमें इसके साथ जीना होगा : जगन मोहन रेड्डी अमरावती (आंध्रप्रदेश), आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा नहीं किया जा सकता है और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतकर ‘‘हमें इसके साथ रहना होगा।’’
रुपया लीड बंद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़कर 76.25 पर बंद हुआ मुंबई, भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे चढ़कर 76.25 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली।
वायरस एफसीआई एफसीआई में अब तक कोविड-19 का कोई मामला नहीं: पासवान नयी दिल्ली, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को संतोष जताया कि सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कर्मचारियों के बीच कोविड-19 का कोई भी मामला सोमने नहीं आया है।
खेल उमर दूसरी लीड प्रतिबंध सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध कराची, पाकिस्तान सुपर लीग से पहले सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने वाले तुनकमिजाज बल्लेबाज उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया।
खेल वायरस लीड एफवन ऑस्ट्रिया से शुरू होगा फार्मूला वन सत्र, फ्रेंच ग्रां प्री रद्द पेरिस, फॉर्मूला वन के अध्यक्ष चेज कैरी ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 2020 का सत्र पांच जुलाई को ऑस्ट्रिया ग्रां प्री से शुरू होगा।