देश में कोविड-19 के 8,603 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

By भाषा | Updated: December 4, 2021 12:56 IST2021-12-04T12:56:17+5:302021-12-04T12:56:17+5:30

8,603 new cases of Kovid-19 in the country, the number of patients under treatment is less than one lakh | देश में कोविड-19 के 8,603 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

देश में कोविड-19 के 8,603 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

नयी दिल्ली, चार दिसंबर देश में कोविड-19 के 8,603 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,46,24,360 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 99,974 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 415 लोगों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,70,530 हो गई। पिछले 160 दिन से कोविड-19 के 50,000 से कम दैनिक मामले आ रहे हैं।

देश में अब 99,974 मरीजों का उपचार चल रहा है, यह कुल मामलों का 0.29 फीसदी है, जो मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.35 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में दो मामलों की कमी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.69 फीसदी है। पिछले 61 दिनों से यह दो फीसदी से कम है। मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.81 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 20 दिनों से यह एक फीसदी से कम है।

देश में अब तक 3,40,53,856 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। वहीं, देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक टीके की 126.53 करोड़ खुराक दी गई है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 24 घंटे में 415 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बिहार अपने आंकड़ों का मिलान कर रहा है और इसकी प्रतीक्षा हो रही है इसलिए मृतकों की संख्या में यह आंकड़ा शामिल नहीं है। मंत्रालय ने बताया कि केरल ने पिछले कुछ दिनों के आंकड़े का मिलान भी किया है इसलिए राज्य में मृतकों की संख्या ज्यादा है। केरल में 269 और महाराष्ट्र में 100 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। देश में अब तक कुल 4,70,530 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,149, केरल में 41,124, कर्नाटक में 38,220, तमिलनाडु में 36,513, दिल्ली में 25,098, उत्तर प्रदेश में 22,911 और पश्चिम बंगाल में 19,523 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,603 new cases of Kovid-19 in the country, the number of patients under treatment is less than one lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे