दिल्ली के सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त

By भाषा | Updated: November 3, 2021 01:07 IST2021-11-03T01:07:44+5:302021-11-03T01:07:44+5:30

850 kg crackers seized from Delhi's Sadar Bazar | दिल्ली के सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त

दिल्ली के सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त

नयी दिल्ली, दो नवंबर मध्य दिल्ली के सदर बाजार से 850 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक सदर बाजार में पटाखों की अवैध बिक्री की सूचना मध्य जिला प्रशासन को मिली, जिसके बाद जिलाधिकारी आकृति सागर की निगरानी में अधिकारियों की टीम गठित की गई।

बयान के मुताबिक, टीम हरियाणा के विक्रेताओं के वेश में पहुंची, जो दिल्ली से पटाखे खरीदना चाहते थे। टीम सदर बाजार में तेलीवाड़ा के महावीर बाजार में स्थित गोदाम पहुंची और बिहार निवासी मोहम्मद एजाज से मुलाकात की।

बयान में बताया गया है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 879 किलोग्राम पटाखे मिले, जिन्हें दो कमरों में रखा गया था।

बयान में बताया गया है कि टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस को जब्त किए गए पटाखें सौंपे गए और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 850 kg crackers seized from Delhi's Sadar Bazar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे