84 साल के श्यामबाबू हार चुके हैं 32 बार चुनाव, लेकिन इस बार भी ठोकी ताल, ये है उनका मकसद 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 7, 2019 10:17 IST2019-04-07T10:17:11+5:302019-04-07T10:17:11+5:30

ओडिशा के बेरहमपुर के रहने वाले 84 साल के श्यामबाबू सुबुद्धि अबतक 32 बार चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है

84 years old Dr Shyam Babu Subudhi contested 32 times election | 84 साल के श्यामबाबू हार चुके हैं 32 बार चुनाव, लेकिन इस बार भी ठोकी ताल, ये है उनका मकसद 

84 साल के श्यामबाबू हार चुके हैं 32 बार चुनाव, लेकिन इस बार भी ठोकी ताल, ये है उनका मकसद 

कई लोगों के ऊपर चुनाव लड़ने का जुनून सवार हो जाता है और उन्हें चाहे जितनी भी हार मिलें लेकिन वो चुनाव लड़ने के लिए थकते नहीं हैं और हर बार ताल ठोक देते हैं। कुछ इसी तरह का मामला है ओडिशा के बेरहमपुर के रहने वाले 84 साल के श्यामबाबू सुबुद्धि का। वे अबतक 32 बार चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है और इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कमर कस ली है। 

श्यामबाबू सुबुद्धि 1962 से निर्दलीय चुनाव लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 32 बार चुनाव लड़ा है, जिसमें लोकसभा, राज्य सभा और विधानसभा चुनाव शामिल हैं। उनका कहना है कि मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है। मेरा चुनाव चिन्ह एक बल्ला है और उस पर 'प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट' लिखा हुआ है। 



श्यामबाबू सुबुद्धि का कहना है कि मैं अस्का और बेरहमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं ट्रेनों, बसों और बाजारों में अपने दम पर चुनाव प्रचार करता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं जीतता हूं या हारता हूं। मुझे लड़ाई जारी रखनी है।


खबरों के मुताबिक, सुबुद्धि पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर हैं और उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनती शादी हो चुकी है। वहीं पत्नी का निधन हो चुका है। बताया गया है कि वे निर्दलीय पीवी नरसिम्हा राव और बिजू पटनायक के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।

Web Title: 84 years old Dr Shyam Babu Subudhi contested 32 times election