जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 835 नए मामले आए
By भाषा | Updated: April 8, 2021 20:56 IST2021-04-08T20:56:02+5:302021-04-08T20:56:02+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 835 नए मामले आए
श्रीनगर, आठ अप्रैल जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 835 नए मामले आए, जो इस साल के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,662 हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बीमारी से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,019 तक पहुंच गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,623 है, जबकि 1,28,020 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 835 नए मरीजों में 162 यात्री शामिल हैं। कुल 280 मामले जम्मू से और 555 कश्मीर से आए हैं।
श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 349 मामले सामने आए, जिनमें 61 यात्री शामिल हैं, इसके बाद जम्मू में 148 और बारामुला जिले में 74 मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।