तमिलनाडु में कोविड-19 के 811 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 6, 2021 21:26 IST2021-01-06T21:26:52+5:302021-01-06T21:26:52+5:30

811 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 patients died. | तमिलनाडु में कोविड-19 के 811 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 811 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

चेन्नई, छह जनवरी तमिलनाडु में बुधवार को 811 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा इस बीमारी से 11 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,23,181 तक पहुंच गई है तथा 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 12,188 हो गई है।

नए मरीजों में ब्रिटेन से लौटे सात यात्री भी शामिल हैं।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि राज्य सरकार आठ जनवरी को राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण पूर्वाभ्यास अभियान चलाया जाएगा।

इसके पहले यह अभियान दो जनवरी को केवल पांच जिलों में चलाया गया था।

बुलेटिन में कहा गया कि 943 और लोगों ने राज्य में बीमारी को मात दी जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 8,03,328 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 7,665 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 811 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 11 patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे