पुडुचेरी में कोविड-19 के 81 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 40,201 हुई

By भाषा | Updated: March 18, 2021 13:39 IST2021-03-18T13:39:08+5:302021-03-18T13:39:08+5:30

81 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total infectious population of 40,201 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 81 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 40,201 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 81 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 40,201 हुई

पुडुचेरी, 18 मार्च पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,201 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कराइकल क्षेत्र में 69 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद अब तक संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 674 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 81 नए मामलों की पहचान हुई है। पुडुचेरी में बुधवार को 52 जबकि मंगलवार को 24 नए मामले सामने आए थे। यहां अब 216 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 39,251 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव होने वाला है और पिछले कुछ दिनों में यहां नए मामले में वृद्धि हुई है। यहां मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.68 फीसदी और 97.8 फीसदी है।

मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 16,297 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 5,897 कर्मियों को टीके लगे हैं। वहीं एक मार्च से अब तक वरिष्ठ नागरिक और बीमारी से ग्रसित 45 साल से ऊपर के 13,401 लोगों को टीके लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 81 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total infectious population of 40,201

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे